पटना समेत पूरे बिहार में कुदरत की आफत लगातार जारी है। आफत भरी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश की वजह से सबसे बुरा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। लगातार दो दिनों से पटना जंक्शन से खुलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया।
कई ट्रेन है कैंसिल
वहीं कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। अब ये सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहेगा। सोमवार को भी ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, रविवार की शाम ईस्ट सेंट्रल रेलवे की तरफ से तीसरा बुलेटिन जारी किया गया है। पैसेंजर्स की सेफ्टी का ख्याल रखते हुए रेलवे ने 6 जोड़ी पैसेंजर्स ट्रेन के साथ ही लंबी दूरी की 21 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
इसमें हावड़ा, कोलकाता, मालदा से चलकर पटना आने वाली और जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा सोमवारको 9 ऐसी ट्रेने हैं जो पटना नहीं आएंगी। अलग-अलग स्टेशनों पर उनका आंशिक समापन कर दिया जाएगा और वापस वहीं से रवाना कर दिया जाएगा।
पटना नहीं जा सकते तो दानापुर से पकड़े ट्रेन
ट्रेन पकड़ने के लिए बहुत सारे पैसेंजर पटना जंक्शन नहीं पहुंच पा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से पटना जंक्शन चारों तरफ से घिर चुका है। हर तरफ बारिश का पानी भरा हुआ है। जिनके पास खुद की भी गाड़ी है, वो पटना स्टेशन नहीं पहुंच पा रहे हैं। सड़क पर ऑटो और सिटी सर्विस बस भी काफी कम चल रहे हैं। ओला और उबर के कैब नहीं के बराबर है। फ्रेजर रोड स्टेशन गोलंबर पूरी तरह से बारिश की पानी में डुबा हुआ है। इन्हीं सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने तत्काल प्रभाव से एक बड़ा फैसला लिया है। जो ट्रेन पटना जंक्शन से खुलती है और दानापुर स्टेशन पर नहीं रुकती है, वो सभी ट्रेने वहां अब रुकेंगी।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, राजधानी और संपूर्ण क्रांति सहित कई ऐसी ट्रेन हैं जिनका ठहराव दानापुर स्टेशन पर नहीं है। बारिश की वजह से परेशानी बढ़ी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार की देर शाम दानापुर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के यह फैसला लिया गया।
सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन के आसपास जल जमाव है। इस से उत्पन्न स्थिति के मद्देनज़र यात्रियों को पटना जंक्शन पहुँचने में असुविधा हो रही है। इसीको ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए निर्णय लिया गया है। वे सभी ट्रेनें जिनका पटना जंक्शन पर ठहराव है, उन सभी ट्रेनों का दानापुर जंक्शन पर भी तत्काल प्रभाव से ठहराव दिया जा रहा है। यह आदेश सोमवार की दोपहर 12:00 बजे तक इस मार्ग से गुजरने वाली सभी रेल गाड़ियों पर लागू होगी।