बिहार में बाढ़ का समय है । और हर साल की भांति इस साल भी हम डूबने को विवश हैं । बिहार के कई जिले में बाढ़ का पानी घुस गया है । अथमलगोला प्रखंड क्षेत्र के गंजपर, बुढ़रा तथा सब नीमा में गंगा का पानी एनएच 31 पर बह रहा है। हालांकि इससे आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है। मोकामा में एनएच 31 और 80 पर गंगा का पानी चढ़ गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। हथिदह के महेंद्रपुर गांव के पास पिछले दो दिनों में एनएच 80 पर तकरीबन दो फीट पानी बह रहा है। इससे गंगा किनारे बसे लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। हथिदह में पावरग्रिड बाढ़ के पानी से घिर गया है।
गंगा के जलस्तर में कमी आनी शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में दीघा घाट पर 14 सेमी और गांधी घाट पर 11 सेमी की कमी आई है। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के मुताबिक रविवार की रात से जलस्तर में कमी आनी शुरू हुई है। लेकिन, अभी खतरे के निशान से ऊपर है। दीघा घाट पर खतरे के निशान से 123 सेमी और गांधीघाट पर 174 सेमी ऊपर बह रही है। सोमवार की सुबह 6 बजे दीघा घाट पर जलस्तर 51.72 मीटर और गांधी घाट पर 50.43 मीटर मापा गया। वहीं शाम 3 बजे दीघा घाट पर 51.68 मीटर और गांधी घाट पर 50.34 मीटर मापा गया है। हालांकि हाथीदह में जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। वहां रविवार की शाम 3 बजे जलस्तर 43.45 मीटर था, जाे सोमवार की सुबह 6 बजे 43.50 मीटर और शाम 3 बजे 43.52 मीटर पर पहुंच गया। एलसीटी घाट के पास गंगा टावर के पास बाढ़ के पानी का रिसाव जारी है। नगर निगम और बुडको की टीम द्वारा पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है। नगर निगम के कर्मी ने बताया कि एलसीटी घाट के निकट बने एंटी फ्लड स्लूइस गेट संख्या 10 से रिसाव हो रहा है। इस कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। इस बाढ़ के पानी को पंप से निकाल नाला में डाला जा रहा है।