दरभंगा एयरपोर्ट पर अबतक की सबसे बड़ी खबर, #DGCA ने जारी किया दरभंगा से महानगरों तक के लिए विमानों के परिचालन की समय सारणी।
सरकार द्वारा इसे अक्टूबर से चालू करने की योजना है । DGCA ने इस बाबत शिड्यूल जारी कर दिया है । शिड्यूल के मुताबिक दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु के लिए सीधे विमान सेवा मिलेगी । अगर ये सेवा तय समयमें शुरू हो जाती है तो दशहरा, दीवाली और छठ में लाखों प्रवासियों को घर आने में सहुलियत होगी ।
वैसे कयास लगाए जा रहे हैं, की ये चुनावी जुमला भी हो सकता है । बिहार में चुनाव होने वाले हैं, इसको लेकर नेताओं की सरगर्मी बढ़ गई है । इसलिए भी हो सकता है कि आनन-फानन में शिड्यूल जारी कर दिया गया हो ।
आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में दरभंगा एयरपोर्ट शुरू करने की बात हुई थी, बाकायदा इंडिगो का रूट चार्ट और किराया तक तय कर लिया गया तय लेकिन हुआ कुछ नही है । वैसे दरभंगा के लोगों ने नो एयरपोर्ट नो वोट का कैम्पेन भी शुरू किया है । उम्मीद है इस बार तय समय पर परिचालन हो और लाखों मिथिला वाशियों के अपने एयरपोर्ट का सपना साकार हो ।