साक्षी
रंगदारी ना देने पर लोगों के बीच झरप हो जाती, एक दूसरे की जान तक लेलेते पर इस बार रंगदारी ना देने पर जल नल योजना के पाइप में ही आग लगा दी गई है। जमुई थाना क्षेत्र के टेंगहरा गांव में सात निश्चय योजना का क्रियान्व्यन करा रहे एक संवेदक ने आसामाजिक तत्त्वों को रंगदारी के रूप में 5 लाख रुपया नहीं दिया तब उक्त लोगों ने योजना को लेकर रखे गये पाइप के कंटेनर को आग के हवाले कर दिया।
इसे लेकर संवेदक ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घटना में 8 लाख 50 हजार कीमत का पाइप जलकर राख हो गया। रंगदारी के मांग को लेकर जेसीबी के ड्राइवर को भी खूब धमकाया गया था, इस बाबत थाना में दिये अपने आवेदन में संवेदक राजेंद्र कुमार पंडित ने बताया कि, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल के क्रियाव्ययन हेतु में एचडीपीई पाइप, एक कंटेनर जो करहरा गांव में उनके घर के पास रखा हुआ था, उसमें वह लोग बीती रात्रि को आग लगाकर जला दिए।
उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि कराहरा गांव के ही राम अवतार यादव ने धमकी दिया था कि 5 लाख की रंगदारी नहीं दोगे तो इसका अंजाम तुम्हें भुगतना होगा। रंगदारी के चक्कर में आज कितना बड़ा भारी नुकसान हुआ है यह तो साफ दिख रहा है और पुलिस को जल्द से जल्द से जल्द उन उग्रवादियों के खिलाफ कदम लेना चाहिए और कड़ी सजा देनी चाहिए।