कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकता का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री जी ने बीते दिन पूरे देश को एक संदेश दिया था जिसमें उन्होंने सभी देशवासियों से रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घरों के लाइट को बंद करके, दिया, फ़्लैश लाइट, मोमबत्ती इत्यादि जलाने का अनुरोध किया था। मोदी जी के मुताबिक सभी लोगो को अपने घरों में ही रहकर अंधकार के खिलाफ प्रकाश की लड़ाई को सफल बनाना था।
लेकिन देश के कई हिस्सों में ऐसा हो ना सका। बेहद दुखद मामला पूर्वी चम्पारण जिले के ढाका प्रखण्ड अंतर्गत सपही गांव का है जहां पटाखे जलाने से लगी आग ने 10 से भी ज्यादा घरों को लील लिया।
ग्रामीणों ने आग लगने की वजह पटाखे को बताया है। आपको बता दे कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आज भी कुछ जाहिल लोग सड़कों पर उतर आए, अपने फोन के फ़्लैश लाइट को जलाकर मोदी-योगी और जय श्री राम के नारे लगाए, पटाखे फोड़े और लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए ढोल नगाड़ों के संग गली गली में घूमने लगे।