औरंगाबाद शहर के जसोइया मोड़ स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। रविवार सुबह करीब 8 बजे अचानक फैक्ट्री से धुंआ निकलने लगा। स्थानीय लोग जब वहां पहुंचे तो पता चला कि फैक्ट्री में आग लग गई है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। प्रशासन ने एंबुलेंस को भी अंदर भेजा है। स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही फंसे हुए हैं, हालांकि श्री सीमेंट के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है। फायर ब्रिगेड की टीम के अनुसार, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।