सीवान को कोरोना संक्रमण के मामले में पछाड़कर अब नालंदा बिहार में पहले स्थान पर आ गया है। बुधवार को तीन नए लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही आंकड़ा 31 तक पहुंच गया। फिलहाल जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के इस चेन को रोकने के लिए हर कदम उठाते हुए एहतियात बरत रहा रहा है।
दरअसल नालंदा जिले में 14 अप्रैल से पहले नगरनौसा व सिलाव प्रखंड क्षेत्र में सिर्फ एक- एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। इसके बाद जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगातार कदम उठा रहा था, लेकिन जब 21 मार्च को दुबई से पटना के रास्ते बिहारशरीफ लौटे एक युवक ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया। वह बिहारशरीफ अपने घर पहुंचा तो प्रशासन को बिना सूचना दिए कई दिनों तक छिपा रहा। इस दौरान जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी मशक्कत के बाद उसे अपने कब्जे में लेकर कोरोना सैम्पल की जांच के लिए पटना भेजा। 14 अप्रैल को जब युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई तो स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में खलबली मच गई और आनन-फानन में युवक के परिवारों का भी कोरोना जांच करवायी गयी। जहां 15 अप्रैल को युवक के घर का ही परिवार के तीन और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
कोरोना वायरस / दुबई से लौटने की बात…
इसमें उनके माता, पत्नी व भाभी थीं। इसके साथ ही अपने ससुराल पटना में भी अपने ससुर को संक्रमित करते हुए कोरोना पॉजिटिव की श्रेणी में ला दिया। इतना ही नहीं बिना इलाज किये इनके संपर्क में आने के बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर भी संक्रमित हो गये। जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने की जो सिलसिला शुरू हुआ वह थमने की नाम नही ले रहा है।
आपको बता दें कि दुबई से बिहारशरीफ लौटे युवक को मात्र नौ दिन में ही कोरोना पॉजिटिव संक्रमण से ठीक होने के बाद बुधवार को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( एनएमसीएच ) से छुट्टी मिल गयी है, लेकिन उसे 14 दिनों के लिए और क्वारेंटाइन किया गया है। उधर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बिहारशरीफ शहर में एक एएसपी राजेश कुमार व दो डीएसपी मुकुल रंजन कुमार व अशफाक आलम तथा बीएमपी पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है।