बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। सूत्रों के अनुसार, मांझी ने छह में से तीन उम्मीदवार अपने परिवार से चुने हैं। मांझी चुनावी मैदान में दामाद और समधन के साथ उतरेंगे। वे अपने उम्मीदवारों के लिए कड़ाही छाप (हम का चुनाव चिह्न) पर वोट मांगेंगे।
जीतन राम मांझी खुद गया के इमामगंज से चुनाव लड़ेंगे। उनके दामाद देवेंद्र मांझी मखदुमपुर से मैदान में उतरेंगे। जबकि उनकी समधन ज्योति देवी गया के ही बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमाएंगी। इनके अलावा पार्टी की ओर से गया के टेकारी से अनिल सिंह, कुटुंबा से अजय भुइयां और कसबा से राजेंद्र यादव चुनाव लड़ेंगे।मांझी की पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नाम भले ही सामने आ गए हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से अभी तक हम को एडीए में कितनी सीटें मिलेंगी, इसकी घोषणा नहीं की गई है।
एक महीने पहले एनडीए में शामिल हुए मांझी
हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी एक महीने पहले ही एनडीए में शामिल हुए हैं। इससे पहले वे महागठबंधन के हिस्सा थे। मांझी ने 20 अगस्त को अपनी पार्टी हम के नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद मांझी ने महागठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया था।