बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नीतीश सरकार के पहला कैबिनेट विस्तार आरंभ हो गया है। दोपहर 12:30 बजे राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिला रहे हें। इसके पहले एनडीए के दोनों घटक दलों भारतीय जनता पार्टी एवं जनता दल यूनाइटेड ने अपने 17 नए मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को सौंप दी थी। इसके साथ अब मंत्रियों की कुल संख्या 31 हो जाएगी। सबसे पहले बीजेपी के शाहनवाज हुसैन ने शपथ ग्रहण की।
विदित हो कि बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद करीब पौने तीन महीने से कैबिनेट विस्तार लटका हुआ था। अंतत: बीजेपी व जेडीयू में इसपर सहमति बनने के बाद मंगलवार को बीजेपी के नौ तथा जेडीयू के आठ नए मंत्री शपथ ले रहे हैं।
इन नेताओं को मिला मंत्री पद –
- सैयद शाहनवाज हुसैन
- श्री श्रवण कुमार
- श्री मदन सहनी
- श्री प्रमोद कुमार
- श्री संजय कुमार झा
- श्रीमति लेशी सिंह
- श्री सम्राट चौधरी
- श्री नीरज कुमार सिंह
- श्री सुभाष सिंह
- श्री नितिन नवीन
- श्री सुमित कुमार सिंह
- श्री सुनील कुमार
- श्री नारायण प्रसाद
- श्री जयंत राज
- श्री आलोक रंजन
- मो0 जमा खान
- श्री जनक राम