बिहार में विधानसभा चुनाव के कारण दारोगा, होमगार्ड सिपाही, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक, चालक सिपाही पद के लिए होनेवाली लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. परीक्षा रद्द होने का कारण बताया जा रहा है कि बिहार में चुनाव होने वाला है. इसको लेकर परीक्षा के लिए सेंटर उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है. चालक सिपाही और होमगार्ड सिपाही की परीक्षा का आयोजन केन्द्रीय चयन पर्षद के द्वारा किया जा रहा है.
दारोगा और सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर को होनी थी. लेकिन सेंटर खाली नहीं होने के कारण इसको भी रद्द कर दिया गया है. इन परीक्षा की इन तारीख का एलान भी कर दिया गया है. अब चुनाव के बाद 29 नवंबर को परीक्षा ली जाएगी. बता दें कि दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर बहाली के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इनकी प्रारंभिक परीक्षा पहले हो चुकी है.