बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए सचिवालय में चल रही बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में लॉकडाउन के बाद बिहार से बाहर से जो लोग अब बिहार लौट रहे हैं उसको लेकर मंथन किया गया।
इस मीटिंग के बाद यह जानकारी आई है कि जो लोग बिहार आ रहे हैं उनके रुकने का इंतजाम बॉर्डर पर ही रुकने का इंतजाम किया गया है। गृह सचिव अमीर सुब्हानी ने बताया कि बॉर्डर के आस पास ही आने बाहर से आने से वाले लोगों के रुकने का इंतजाम किया गया है। गृह सचिव अमीर सुब्हानी ने बताया कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं सरकार उनका पूरा ब्यौर रख रही है। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनके स्वास्थ्य की जांच बॉर्डर पर ही की जाएगी जांच के बाद ही आगे कुछ निर्णय लिया जाएगा।
इसके साथ ही गृह सचिव अमीर सुब्हानी ने बताया कि हमलोग लॉकडाउन के आखिरी तारीख को तय करने में जुटे हैं ताकि उसके बाद बिहार में किसी की एंट्री नहीं हो पाएगी। जानकारी के मुताबिक सरकार मिल जुलकर लास्ट लॉकडाउन की तारीख तय करने में लगी है जिसके बाद बिहार में बाहर से कोई एंट्री नहीं कर पाएगा।
जानकारों की माने तो अचानक से इतनी भीड़ ने सरकार की परेशानी को बढ़ा दिया है। लेकिन सरकार इस समस्या को देखते हुए अपनी पूरी तैयारी में जुट गई है।