श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में दर्शकों के लिए एक साल बाद फिर से तारामंडल खोल दिया गया है। दर्शकों की सुविधा के लिए दोपहर 1:45 से 3:45 बजे तक के तीन शो की व्यवस्था की गई है। पहले दिन काफी संख्या में दर्शक पहुंचे और तारों का दीदार किया। बाहर निकल दर्शकों ने कहा कि शो देकर अंतरिक्ष में होने का अहसास हुआ। खासकर बच्चों की खुशियों का तो ठिकाना ही नहीं था।
पहले से भी बुक कर सकते हैं टिकट
कोरोना और तकनीकि खराबी के कारण विज्ञान केंद्र का तारामंडल एक साल से दर्शकों के लिए बंद था। विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि अगर दर्शक पहले से तारामंडल का टिकट लेना चाहते हैं तो उनके लिए सुविधा भी मौजूद है। तारामंडल का टिकट 30 रुपये रखा गया है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए अभी आधी क्षमता के साथ ही दर्शकों को बैठाया जा रहा है।
एसओएस में जाने इंटरनेट मीडिया के एक्टिव यूजर
विज्ञान केंद्र की गैलरी एसओएस में दर्शकों को अब नई चीजें देखने को मिलने वाली है। एसओएस गैलरी के संचालक के अनुसार, पहले जहां नासा से आई कुछ घंटों की पुरानी तस्वीरें दर्शकों को दिखाई जाती थी, वहीं अब देश से लेकर पूरे विश्व में कितने लोग एक्टिव इंटरनेट मीडिया का यूज करते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही समुद्र के अंदर की हलचल और एयर ट्रैफिक के बारे में भी विशेष जानकारी दी जाएगी।