कोरोना के कारण पूरे देश और दुनिया में आर्थिक मंदी भले ही आयी हो, लेकिन पटना में लोगों ने इस दौरान न केवल दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जमकर खरीद की, बल्कि महंगे वाहनों की बिक्री यहां पहले से और भी अधिक बढ़ गयी है।
इसकी जानकारी जिला परिवहन कार्यालय में पंजीकृत होने वाले वाहनों के आंकड़े से मिलती है। यहां एक अप्रैल, 2020 से लेकर अब तक 20 लाख से अधिक कीमत वाली 894 कारें और एसयूवी बिकी हैं, जबकि इस अवधि में बिकने वाली 10 लाख से अधिक कीमत वाली कारें और एसयूवी की संख्या 8094 है।
वहीं, इस अवधि में दो लाख से अधिक कीमत वाली 898 बाइक भी बिकी हैं। चालू वित्तीय वर्ष के बीते पांच माह में 10 लाख से अधिक कीमत वाली 1825 और 20 लाख से अधिक कीमत वाली 304 एसयूवी व कारें और दो लाख से अधिक कीमत वाली 462 बाइक बिकी हैं।
इस अवधि में शहर में बिकीं लग्जरी गाड़ियां
मॉडल कीमत संख्या
मर्सीडीज 45लाख से एक करोड़ 21
जगुआर लैंड रोबर 62 लाख से एक करोड़ 09
बीएमडब्ल्यू 35 से 63 लाख 09
ऑडी 43लाख 01
वोल्वो ऑटो 40 से 65 लाख 07
स्कोडा 30 लाख 01
वोल्कस वैगन एजी 20 से 35 लाख 04
फॉर्च्यूनर 30 से 40 लाख 200
इनोवा क्रायस्टा 20-25 लाख 291
सफारी 20-25 लाख 157
जीप कंपास 20-30 लाख 11