सहरसा के मनोहर उच्च विद्यालय, बैजनाथपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सख्श मनोहर उच्च विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को खाने के लिये मिल रहे सूखा चूरा और नमक-मिर्च दिये जाने को दिखा रहा है ।
साथ ही साथ वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि ये बिहार सरकार की कैसी बदइंतजामी है । कैसे ये प्रवासी मजदूर सिर्फ सूखा चूरा और नमक मिर्च खाकर रहेंगे । एक बड़े से भगोने में सूखा चूरा रखा हुआ है । हालांकि नाम मात्र का नमकीन भी उसमें मिला दिखाई दे रहा है ।
इस वीडियो पर अभी तक जिलाधिकारी का बयान नहीं आया है । हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को शेयर कर बिहार सरकार पर हमलावर हो गए हैं । श्री यादव ने लिखा है –
सहरसा के क्वारंटाइन सेंटर में अप्रवासी श्रमिकों को खाने के लिए मात्र “सूखा चूरा, नमक और मिर्च” दिया जा रहा है।
शर्म करो, ये ग़रीब मज़दूर भी इंसान है पशु नहीं।
15 वर्षों में 55 घोटाले कर पूर्णत: बिहार को चूसने वाली नीतीश-भाजपा सरकार बिहार के लिए ख़ुद सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है।
सहरसा के क्वारंटाइन सेंटर में अप्रवासी श्रमिकों को खाने के लिए मात्र “सूखा चूरा, नमक और मिर्च” दिया जा रहा है।
शर्म करो, ये ग़रीब मज़दूर भी इंसान है पशु नहीं।
15 वर्षों में 55 घोटाले कर पूर्णत: बिहार को चूसने वाली नीतीश-भाजपा सरकार बिहार के लिए ख़ुद सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है। pic.twitter.com/cMIPQCM1f4
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 17, 2020