औरंगाबाद में सिंचाई कॉलोनी के पास बुधवार को नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से सैप के जवानों को पुलिस लाइन ले जा रही बस पलट गई। सैप के 8 जवान घायल हो गए हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामला जिले के देव थाना क्षेत्र का है, जहां बिजली के खंभे से टकरा कर बस पलट गई। 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान में जवानों की अलग अलग जगहों पर तैनाती की जा रही है। इसी क्रम में देव प्रखंड के ढिबरा थाना में तैनात सैप के जवान बस से अपनी ड्यूटी के लिये पुलिस लाइन जा रहे थे। इसी बीच बस का चालक चट्टी बाजार में गाड़ी रोककर कहीं चला गया और उधर से शराब के नशे में धुत होकर आया। गाड़ी में बैठे जवानों ने ड्राइवर को गाड़ी धीरे चलाने की हिदायत दी, इसके बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाना शुरू कर दिया।
बस सिंचाई कॉलोनी के पास बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई। जिससे सैप के 8 जवान घायल हो गए। घायल जवानों में नरेश ठाकुर, दयाराम प्रसाद, मिथिलेश राय, जीपी सिंह, एपी पाल, दीपचंद राय, तपेश्वर कुमार शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की मदद से सभी जवानों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल जवानों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल मे भेज दिया है।