रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पूर्व में कई भर्तियां निकाली थी, जिनकी भर्ती परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो रही है. बोर्ड की ओर से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग तारीखों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं के जरिये रेलवे में तकरीबन एक लाख 40हजार 640 पदों पर भर्तियां होंगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड, स्टेनो व अध्यापक श्रेणी के 1663 पदों के लिए 15 से 18 दिसंबर के बीच में परीक्षाएं आयोजित करेगा. बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए एक लाख तीन हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके अलावा गार्ड, स्टेशन मास्टर, ऑफिस क्लर्क, कमर्शियल क्लर्क आदि के 35208 पदों के लिए 28 दिसंबर से अगले साल मार्च तक परीक्षाओं का आयोजन होगा.
इसी तरह ट्रैक मेंटेनेंस, पॉइंट्स मैन आदि के एक लाख 3 हजार 769 पदों के लिए 15 अप्रैल से जून 2021 तक परीक्षाएं होंगी. इस तरह रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से कुल एक लाख 40 हजार 640 पदों पर निकाली गईं भर्तियों के लिए दो करोड़ 44 लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है.