गोपालगंज हत्याकांड को लेकर बिहार में नीतीश सरकार व आरजेडी आमने सामने आ गई है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव JDU के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह पार्टी विधायकों एवं विधान पार्षदों को लेकर गोपालगंज कूच करने का ऐलान कर चुके हैं. तेजस्वी ऐसे में अगर यात्रा शुरू करते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. तेजस्वी की यात्रा की घोषणा के मद्देनजर राबड़ी आवास के पास पुलिस तैनात कर दी गई है.
आपको बताते चले कि जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय उर्फ काली पांडेय पर आरजेडी नेता जेपी यादव के माता-पिता व भाई की हत्या को ले एफआइआर दर्ज की गई है. घटना में घायल आरजेडी नेता की हालत भी गंभीर है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जेडीयू विधायक को बचाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार की सुबह पटना से गोपालगंज मार्च (Patna-Gopalganj March) का अल्टीमेटम दिया था.
इसके तहत शुक्रवार को तेजस्वी यादव आरजेडी विधायकों के साथ गोपालगंज प्रस्थान करने निकले तो उन्हें रोक दिया गया है. तेजस्वी यादव की कार में प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह हैं. उधर राबड़ी देवी दूसरी गाड़ी व तेज प्रातप यादव दूसरी गाडि़यों में निकल चुके हैं. उन्हें पुलिस रोकने की कोशिश कर रही है. इस क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें रोकने व मनाने की जा रही है.
प्रशासन ने तेजस्वी को लॉकडाउन में पटना से गोपालगंज जाने की अनुमति नहीं दी है. साथ ही इस यात्रा को रोकने के लिए राबड़ी आवास के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी है. वहां जमकर नारेबाजी की जा रही है.
क्या है तिहरा हत्याकांड, जानिए…
- रविवार को गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के रुपनचक गांव में आरजेडी नेता जेपी यादव अपने घर में स्वजनों के साथ थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने पूरे परिवार पर अंधाधुंध गोलीबारी (Indiscriminate Firing) कर आरजेडी नेता के माता-पिता (Parents) की हत्या कर दी.
- बुरी तरह घायल आरजेडी नेता व उनके भाई (Brother) अस्पताल ले जाए गए, जहां भाई की भी मौत (Death) हो गई. आरजेडी नेता का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में जारी है.
- घायल आरजेडी नेता ने घटना में जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय (Amrendra Kumar Pandey) तथा मुकेश पांडेय (Mukesh Pandey) व सतीश पांडेय (Satish Pandey) की संलिप्तता बतायी. उनके खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है, लेकिन जेडीयू विधायक को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
- घटना के दो दिनों बाद मंगलवार को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय के एक रिश्तेदार मुन्ना तिवारी (Munna Tiwary) की भी हत्या कर दी.
- तिहरे हत्याकांड में आरोपित विधायक के रिश्तेदार की हत्या को गैंगवार (Gang War) का परिणाम माना जा रहा है. हालांकि, फिलहाल निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
- तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच जाकर घायल आरजेडी नेता से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेताओं पर हमला बर्दाश्त से बाहर है.
- तेजस्वी ने सरकार को गुरुवार तक की मोहलत देते हुए कहा कि अगर इस बीच आरोपित जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे पटना से गोपालगंज तक मार्च करेंगे.
- लॉकडाउन के दौरान आरजेडी विधायकों के मार्च पर प्रशासन की कड़ी नजर है. अगर वे मार्च करते हैं तो पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.