
नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। गृह विभाग भाजपा को देने पर नीतीश कुमार राजी नहीं हुए हैं। अभी कुछ मंत्रियों को विभागों की जिम्मेवारी दी गई है। पूर्व में नीतीश कैबिनेट के अनुभवी मंत्री रहे विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय का भार दिया गया है।
तारकिशोर प्रसाद को वित्त, वाणिज्य और वन विभाग, रेणु देवी को महिला कल्याण विभाग, मेवालाल को शिक्षा, शीला देवी को परिवहन विभाग की जिम्मेवारी दी गई है। मंगल पांडेय को स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्रालय और अशोक चौधरी को भवन निर्माण, साइंस टेक्नोलॉजी और समाज कल्याण विभाग की अहम जिम्मेवारी दी गई है।