साक्षी
कोविड-19 से सावधानी और निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पटना वूमेंस कॉलेज के एग्जामिनेशन कमेटी ने सेमेस्टर एग्जाम लेने का फैसला लिया है और यह बयान जारी किया है कि सेमेस्टर एग्जाम अब 3 घंटे के बजाय दो घंटे का होगा । यानी कि समय सीमा को घटा दिया गया है।
यूजीसी की 2018 के गाइडलाइंस को नजर में रखते हुए ऑटोनोमस कॉलेज होने के कारण वह पढ़ाई, परीक्षा और रिजल्ट के बारे में बदलाव कर सकते। पटना वूमेंस कॉलेज के एग्जाम कंट्रोलर ने बताया कि सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जो जुलाई में होने वाली है, इसमें समय सीमा को कम कर दिया गया है और इसके साथ एग्जाम के क्वेश्चन पैटर्न में भी बदलाव किए गए है यानी कि प्रश्न पेपर में अब 10 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे जो दों-दो मार्क्स के इंपॉर्टेंट क्वेश्चन होंगे।
कॉलेज ने सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर वाले छात्राओं को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि, वह परीक्षाएं की तैयारी शुरू करें हालांकि कॉलेज ने यह नहीं बताया कि परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन।