बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार का दिन बच्चों के लिए बेहद बुरा रहा। मुजफ्फरपुर में शुक्रवार के दिन तालाब ने कई बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों में कुल सात बच्चों की मौत हो गई।
इस बात की पुष्टि आपदा एडीएम अतुल कुमार वर्मा ने किया है। जानकारी के अनुसार सकरा के बिशनपुर बघनरी में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। हादसा तालाब में नहाने के क्रम में हुआ। वहीं मीनापुर में तीन की मौत हो गई है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
फिलहाल डीएम आलोक रंजन घोष के आदेशानुसार आपदा विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए हैं। वहीं आपदा एडीएम अतुल वर्मा ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया गया है।