दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए होनेवाली संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा 29 नवम्बर को होगी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग(BPSSC) ने अपनी वेबसाइट पर इस बाबत जानकारी दी है। इसके साथ ही प्रवर्तन अवर निरीक्षक और एएसआई स्टेनो के लिए भी लिखित परीक्षा का आयोजन दिसम्बर में किया जाएगा।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों के लिए संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा(Bihar Police Daroga Bharti Main Exam) की तिथि 11 अक्टूबर को तय की थी। पर चुनाव के चलते परीक्षा केन्द्र उपलब्ध नहीं होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। पिछले दिनों 29 नवम्बर को यह परीक्षा आयोजित करने की बात आयोग ने कही थी। अब आयोग ने अपने वेबसाइट पर 29 नवम्बर को परीक्षा आयोजित करने से संबंधित जानकारी अपलोड कर दी है।
6 व 27 दिसम्बर को भी परीक्षा
परिवहन विभाग के अधीन प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 212 पदों के लिए 6 दिसम्बर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी। वहीं बिहार पुलिस में एएसआई स्टेनो के 133 पदों के लिए 27 दिसम्बर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने यह जानकारी दी है।