
दरभंगा से एक डरावनी खबर आ रही है । केवटी प्रखंड के पोठिया पंचायत में अधवारा समूह पर बना बाँध टूट गया है । यह बाँध यहाँ जमींदारी बाँध के नाम से प्रसिद्ध था । बाँध टूट जाने से केवटी प्रखंड के करीब आधा दर्जन गाँव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है ।
केवटी सीओ ने भी बांध के टूटने की पुष्टि की है। उन्होंने बांध की मरम्मत का काम शुरू करने का निर्देश दिया है। नदी के तेज बहाव के कारण कई गांवों में पानी तेजी से घुस रहा है। जिसके कारण ग्रामीण काफी भयभीत हैं। जान बचाने के लिए ग्रामीण ऊंची जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं। जमींदारी बांध करीब 25 फीट तक टूट गया है। बाढ़ के खतरा को लेकर आस पास के इलाकों में डर का माहौल है। सीओ के निर्देश के बाद बांध की मरम्मत का काम शुरू किया गया।

हवाबाज मीडिया आप सबों से अपील करता है कि ऐसे समय में अफवाहों पर ध्यान न दें । सतर्क रहें और सुरक्षित जगह पर चलें जाएं ।