मिथिलांचल का बहुप्रचारित हवाई अड्डा -Darbhanga Airport- फटे-पुराने फर्नीचर से सजेगा! सारे पुराने फर्नीचर छत्तीसगढ़ एयरपोर्ट से दरभंगा लाये जा रहे हैं! आतिथ्य के लिए मशहूर मिथिलांचल के लोग इस खबर पर हंसेंगे या गाल फुलायेंगे, यह 8 नवंबर को पता चलेगा, जब दरभंगा से कमर्शियल विमान सेवा का शुभारंभ होगा! उद्घाटन यात्रा के लिए आज सोमवार, 21 सितंबर से टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है।
राजनीति की बिसात पर सियासी चालबाजियों के बीच दरभंगा से कमर्शियल विमान सेवा को लेकर मिथिलांचल की जनता में कितना उत्साह है, इस पर विवाद हो सकता है। लेकिन सत्ताधारी दल बीजेपी और जेडीयू में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। दोनों दलों के नेता श्रेय लूटने में लगे हैं। इस मामले में जेडीयू नेता जल संसाधन मंत्री संजय झा और दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर के बीच गजब की होड़ मची है। बताया जा रहा है कि फिलहाल गोपालजी ठाकुर अपने सहयोगी दल के नेता और मंत्री संजय झा पर भारी पड़ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर को बंगलुरु से दरभंगा की पहली फ्लाइट के साथ गोपालजी ठाकुर ही उड़ान भरेंगे! पहले तय था कि पहली फ्लाइट के साथ संजय झा बंगलुरु से दरभंगा आयेंगे। लेकिन अचानक संजय का नाम कट गया।
खैर! जानकारों का कहना है कि अगर गोपालजी ठाकुर को पहली फ्लाइट से उड़ने का अवसर मिल रहा है, तो नये एयरपोर्ट पर पुराने और इस्तेमाल किये फर्नीचर की सजावट को लेकर ताना भी उन्हीं को सुनना पड़ेगा! ‘बिफोरप्रिंट डॉट इन’ को मिली खबर के मुताबिक छतीसगढ़ एयरपोर्ट से 70 पुराने थ्री सीटर चेयर समेत अन्य पुराने फर्नीचर सड़क मार्ग से दरभंगा भेजने के लिए टेंडर जारी हो गया है। टेंडर की एक कॉपी ‘बिफोरप्रिंट डॉट इन’ के पास भी है जिसमें टेंडर की शर्तों और सामान का विवरण दर्ज है!