दरभंगा में पकड़े गए दारूबाज प्रखंड विकास पदाधिकारी को थाने से ही जमानत मिल गई है। यह खबर सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी से लेकर बीएसपी तक इस मसले पर साफ-साफ बोलने से बच रहे हैं।
अब इस पूरे मसले पर बिरोल के एसडीपीओ दिलीप कुमार झा साफ-साफ बोलने से बच रहे हैं।
बता दें मामला दरभंगा के कुशेश्वर अस्थान प्रखंड के वीडियो अखिलेश्वर प्रसाद सिंह से जुड़ा है। वीडियो को बीती रात सरकारी आवास से ही शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था शराब के नशे में चूर वीडियो की गिरफ्तारी के बाद थाने में केस भी दर्ज हुआ, लेकिन इसके बाद शराब के नशे में धुत्त वीडियो को थाने से ही जमानत दे दी गई।
वहीं दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पूरी जानकारी लेकर मीडिया को बताया जाएगा।
बता दें बिहार में उत्पाद अधिनियम के अनुसार शराब के सेवन करने पर सीधे जेल भेजा जाता है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिर शराब के नशे में चूर वीडियो को जेल की बजाय थाने से ही जमानत कैसे मिल गई। जबकि आम लोगों को शराब पीते पकड़े जाने पर फौरन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है।