![Bhojpuri singher pawan singh, Pawan singh song, Bhojpuri singer pawan singh song](https://thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/Bhojpur-singer-pawan-singh-ke-fan-ne-ki-susaid-1024x528.jpg)
भोजपुरी सिंगर के प्यार में पागल एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला फुलवारी शरीफ के बिड़ला कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि बिड़ला कॉलोनी में रहने वाले बिजली विभाग के एसडीओ शिव शंकर पांडे के घर उनकी बीमार पत्नी की देखरेख और घर का काम करने वाली 20 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली.
मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई. पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट वाली डायरी और उसका मोबाइल मिला है. सुसाइड में प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चा की गई है. जांच के बाद पता चला कि युवती का भोजपुरी सिने कलाकारों से गहरा लगाव था जो उसकी डायरी में भोजपुरी कलाकारों की तस्वीरों को देखने से पता चलता है. वहीं उसकी डायरी में किसी भोजपुरी सिंगर पवन से प्यार करने की भी चर्चा है.
बिड़ला कॉलोनी में रहने वाले शिव शंकर पांडे ने बताया कि उनके दो बेटे हैं और दोनों अमेरिका में रहते हैं. उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं रहती है जिसकी देखभाल के लिए उन्होंने मनेर के गोपालपुर की नेहा को 2 साल पहले अपने यहां लाया था. वो नेहा को बेटी की तरह रखते थे. शिव शंकर पांडे ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सगुना इलाके में टाइल्स देखने गए थे, वापस लौट कर आए तो दरवाजे पर गाड़ी का हॉर्न बजाया लेकिन नेहा बाहर नहीं निकली. इसके बाद वे गाड़ी से उतरकर घर में गए तो देखा कि नेहा दुपट्टे का फंदा बनाकर लटकी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतका के पास जो सुसाइड नोट मिला है उसमें प्रेम प्रसंग की चर्चा है. डायरी के पन्ने में नेहा ने भोजपुरी सिंगर पवन लव नेहा, आई लव यू पवन और आई एम सॉरी मेरे सुसाइड करने में मम्मी-पापा (एसडीओदंपत्ति) का कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.