देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 17 हजार 265 हो गई है। इसमें 543 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2547 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1553 नए मामले आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 4203 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 223 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 507 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां 2003 मामले सामने आए हैं, जिसमें 45 लोगों की मौत हो चुकी है।