पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल में भर्ती कंकड़बाग के एक मरीज की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई इसके बाद भी अस्पताल पॉजिटिव बताकर इलाज किया। रविवार को मौत घोषित कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि मरीज के शरीर पर कई जगह चीड़ फाड़ किया गया है। आशंका है कि मरीज के आर्गन निकाल लिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कंकड़बाग के रहने वाले 54 साल के उदय शंकर को सांस में तकलीफ हाेने पर घर वालों 9 जून को मेडिवर्सल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उदय के रिश्तेदार महेंद्र ने बताया कि मरीज को भर्ती कराने के बाद पहले डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना नहीं है। जांच की रिपोर्ट भी मोबाइल पर आई कि कोरोना नहीं है। इसके बाद डॉक्टरों ने कह दिया कि कोरोना है और कोरोना का इलाज किया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान उनकी हालत ठीक थी लेकिन इलाज के दौरान लगातार हालत बिगड़ती गई। घर वालों का कहना है कि जब सेहत में सुधार नहीं होने पर वह उसे लेकर दूसरे हॉस्पिटल में ले जाना चाहते थे लेकिन इस बीच रविवार को मरीज की मौत घोषित कर दी गई।
कोरोना के इलाज में क्यों किया गया चीड़फाड़
मरीज के घर वालों का कहना है कि रविवार को बताया गया कि मरीज की मौत हो गई है। आरोप है कि मरीज के शरीर में कई जगह चीड़ फाड़ कर दिया गया है। इससे घर वालों ने आर्गन निकालने की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि जब कोरोना का इलाज चल रहा था तो उसमें ऑपरेशन किस बात का किया गया है। ऑपरेशन किया गया है तो घर वालों को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई है। इसे लेकर हॉस्पिटल पर तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।
पुलिस से मुकदमा दर्ज कर जांच कराने की मांग
कंकड़बाग थाना को दिए गए आवेदन में मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मेडिवर्सल हॉस्पिटल में मरीज की ठीक तरह से इलाज नहीं किया गया है। आरोप यह लगाया गया है कि दूसरे चीज का इलाज किया गया है। परिवार के अमरनाथ ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर जांच कराने की मांग की है। परिजनों की मांग है कि इस मामले में पोस्टमार्टम कराया जाए और यह पता लगाया जाए कि ऑपरेशन किस चीज का किया गया है और जब कोरोना का इलाज किया जा रहा था तो ऑपरेशन क्यों किया जा रहा है।
परिजनों का आरोप है कि मरीज के शरीर में पेट से लेकर कई जगह चीड़ फाड़ किया गया है जो संदेह पैदा कर रहा है। घर वालों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मरीज के परीजन अस्पताल के बाहर बवाल मचाए हैं। वह पोस्टमार्टम की मांग कर रहे हैं।