सहारसा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया महाराष्ट्र के नंदूरबार इस्लामिया मदरसा से आये बच्चों में कोरोना पोजेटिव पाया गया है ।
उन्होंने कहा कि मदरसा से आये छात्रों के दल में तीन कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं । संक्रमितों में एक सहरसा, एक सुपौल और एक नेपाल के गांव का है । इन तीनों के पोजेटिव रिपोर्ट से क्षेत्र में खलबली मची हुई है ।
जिलाधिकारी ने बताया की तीनों को सहारा के क्वेरेण्टाइन सेंटर में रखा गया है । इनके संपर्क में आये लोगों की जांच की जा रही है ।