बिहार में कोरोना का कहर पुरे उफान पर है । जो आंकड़ा थमने लगा था वहीं अब प्रवासी मजदूरों के आने के कारन रफ्तार पकड़ने लगा है । आज फिर एक साथ 54 मरीज मिलने से सूबे में हड़कंप मच गया है । बिहार में कोरोना का आंकड़ा अब 3090 के पार पहुँच गया है ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक नवादा में 10, भागलपुर में 5, बेगूसराय-औरंगाबाद में 1, पूर्णिया में 8, खगड़िया में 5, पटना-गोपालगंज में 2, सुपौल में 3, सीवान में 5 और गया में 12 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3090 हो गई है.
बिहार में ठीक हुए 918 मरीज, 15 की मौत
बिहार में अब तक कुल 918 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि प्रदेश में अब तक 15 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है. बिहार में रविवार को एक मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई थी. सोमवार को भी नालंदा के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई थी. बुधवार को एक नए मौत के बाद ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 15 हो गया है. इससे पहले ही पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा जहानाबद, नालंदा, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा), सासाराम, सीवान और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.