इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. एक बार फिर बिहार में कोरोना के 83 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2477 हो गई है.
स्वास्थ्य सचिव उदय सिंह कुमावत ने टवीटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में आंकड़ा 2477 पहुँच गया है ।
#BiharFightsCorona
1st update of the day.
➡️83 more #COVIDー19 +ve cases in Bihar taking the total to 2477.The details are as follows.we are ascertaining their trail of infection.These are results of late last night received in the morning.#IndiaFightsCorona #covid19FreeBihar pic.twitter.com/oY8IaGGCaS— Uday Singh Kumawat (@UdaySinghKumawt) May 24, 2020
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना मरीजों का जो आंकड़ा दिया गया है उसमें रोहतास के 1, कैमूर में 3, जहानाबाद में 1, अरवल में 1, नवादा में 1 औरंगाबाद में 2, नालंदा में 2,गोपालगंज में 3, कटिहार में 34, मुंगेर में 6, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 2, मधुबनी में 3, खगड़िया में 2, बांका में 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.