साक्षी
जिस प्रकार पूरा देश वायरस का हॉटस्पॉट बनते जा रहा है और उसी कारण पीड़ितों की संख्या बढ रही है, ठीक उसी प्रकार बिहार राज्य में भी कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या, 3565 पहुंच गई। बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस के 206 नए मामले आए और मृतकों की संख्या 20 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक बयान में बताया कि मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रहे एक प्रवासी मजदूर की समस्तीपुर में मौत हो गई । बाद में टेस्ट करने पर पता चला कि वो कोरोना पॉजेटिव है । वह मुंबई से अपने गृह राज्य जा रहा था। इसके साथ ही कोविड-19 के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा शनिवार को 20 तक पहुंच गया।
शनिवार को राज्य में कोरोना के मामले में रिकॉर्ड 206 लोगों को संक्रमित पाया गया । यह बात भी सामने आ रहा कि 35 वर्षीय मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, जो अपने गृह राज्य की यात्रा के लिए मुंबई से चली एक श्रमिक ट्रेन में सवार होकर लौट रहा था परन्तु ट्रेन में उसकी हालात बहुत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई। उस व्यक्ति के अंतिम संस्कार में जो टीम पहुंची उसपे गांव वालों ने पथराव कर अपना आक्रोश और दुख जताया कि कैसे सरकार की लापरवाही से रोज कितने लोग अपनी जाने गवा रहे।