केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज (शनिवार) यानी 04 सितंबर 2021 की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,618 नए केस सामने आए हैं, जो कल यानी 03 सितंबर की तुलना में 6।0% कम हैं।

वहीं, पिछले एक दिन में 330 कोरोना मरीजों की मौ’त के बाद मृ’तकों की संख्या बढ़कर 4,40,225 हो गई है। भारत में कोरोना के नए मामलों (New Cases) की तुलना में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) घट रहा है। जिसकी वजह से देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख के पार पहुंच गई है।
देखें कोरोना के ताजा आंकड़े।।
बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 42,618
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज – 36,385
बीते एक दिन में हुई कुल मौतें- 330
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 4,05,681
देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 3,29,45,907
अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 3,21,00,001
देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा- 4,40,225
बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन- 58,85,687