कोरोना वायरस से बरते जा रहे एहतियात के बीच बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर आई है, जहां एक तरफ कोरोना महामारी से लॉकडाउन है तो वहीं बेतिया में दर्जनों मजदूरों से मनरेगा का काम कराया जा रहा है, सरेआम सारे आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बेतिया डीडीसी रविंद्र प्रसाद सिंह इस बात से अनजान हैं तो चनपटिया दीनबन्धु दिवाकर बीडीओ कार्यवाही करने की बात कर रहे हैं।
दरअसल, घटना चनपटिया ब्लॉक के सिरिसिया पंचायत की है, जहां मनरेगा मजदूरों से काम कराया जा रहा है। संवेदक और जनप्रतिनिधि के द्वारा मनरेगा मजदूरों को लालच दी गई है कि काम करने पर पेमेंट कर दिया जाएगा।
मजदूरों ने बताया कि पेमेंट होने की बात हुई है और हमलोगों से मिटटी भराई का काम कराया जा रहा है। वहीं संवेदक मुस्तफा कैमरा पर बोलने से मना कर रहे हैं।
डीडीसी और चनपटिया बीडीओ भी कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत करने से कतराते रहे और कोई जवाब नहीं दिया। चनपटिया बीडीओ दीनबन्धु दिवाकर कार्यवाही करने की बात कहते हुए सवाल कोटाल दिया।
लेकिन बेतिया में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने की जद्दोजहद कही लोगों पर भारी न पड़ जाए, इसका ध्यान न वहां काम कर रहे मजदूरों को है और न ही काम कराने वाले संवेदक को। सरकारी आदेश पर अधिकारी भी खरे नहीं उतर पा रहे हैं।