जगदानंद सिंह से हुए विवाद के बाद राजद में बवाल मचा हुआ है । तेज प्रताप यादव का अब ये डर लग रहा है कि कहीं उनकी ह’त्या न हो जाए । एक न्यूज चैनल से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने ये बात कही । उनके अनुसार पार्टी के अंदर उनके विरोधी ही उनकी हत्या करवा सकते हैं । तेज प्रताप के इस बयान के बाद JDU और BJP भी इस मामले में आ गए । JDU के प्रवक्ता निखिल मंडल ने गुरुवार को तेज प्रताप यादव को भरोसा दिलाया है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। सुशासन के राज में तेज प्रताप को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। वहीं, BJP के युवा मोर्चा ने तेज प्रताप यादव को BJP में आने का ऑफर दिया है। कहा कि तेज प्रताप BJP में आए पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
तेज को BJP से न्योता
BJYM के प्रदेश प्रवक्ता सन्नी श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी में असुरक्षित हैं। अपमानित महसूस कर रहे हैं तो वे BJP ज्वाइन कर सकते हैं। यहां उनका पूरा सम्मान होगा। उन्हें BJP में सुरक्षित रखा जाएगा। यदि, वह RJD में अपने आप को संकुचित और पीड़ित समझ रहे हैं तो BJP में वह फ्रीडम के साथ राजनीति कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है सबका साथ सबका विकास तो उनका भी साथ दिया जाएगा और उनका भी विकास किया जाएगा।
तेज प्रताप से आवेदन देने की मांग
JDU प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बुधवार की देर रात तेज प्रताप यादव ने RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर कई सारे आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उनका म’र्डर हो सकता है। उनकी जान को ख’तरा है। उनकी ह’त्या भी करवाई जा सकती है। साथ ही साथ उनके सहयोगी का भी म’र्डर कराया जा सकता है। इस स्थिति में तेज प्रताप से आग्रह है कि उन्हें कोई ख’तरा लगता है तो सरकार आपके साथ है। पुलिस प्रशासन आपके साथ है। आप एक आवेदन दीजिए, निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। इस प्रकरण के बाद BJP और JDU के नेता काफी सक्रिय हो गए हैं।