बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी नेताओं को चेताया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने अनुरोध किया कि वे अपनी उम्मीदवारी वापस लें। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ना अनुशासनहीनता है। ऐसे सभी उम्मीदवारों को उन्होंने निर्देशित किया कि वे शीघ्र अपना बागी रुख छोड़कर महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन दें अन्यथा वे स्वतः 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित समझे जाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा तमाम जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने जिलों से वैसे नेताओं पर कार्रवाई कर सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी कमिटी को तत्काल उपलब्ध कराएं, जो महागठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि ये अनुशासनात्मक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से लागू होगी।