
बिहार में कल विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी. इससे पहले कांग्रेस को डर है कि बिहार में नतीजों के बाद पार्टी में टूट हो सकती है. पार्टी को लगता है कि जीत के बाद उनके विधायकों को तोड़ा जा सकता है. ऐसी आशंका के बीच कांग्रेस ने बिहार के सभी 38 जिलों में अपने पर्यवेक्षक भेज दिये हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि कांग्रेस हर जिले में अपने पर्यवेक्षक भेज रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला खुद राजधानी पटना पहुंच चुके हैं. दूसरे पर्यवेक्षक अविनाश पांडे भी पटना पहुंचने वाले हैं. रणदीप सुरजेवाला पटना में बैठकर पार्टी के हर कांग्रेस नेता की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं.
एग्जिट पोल में दिख रहे कांटे की टक्कर के बाद कांग्रेस के सामने अपने विधायकों को साथ रखने की बड़ी चुनौती है. कांग्रेस को लगता है जीतने वाले विधायकों को पार्टी में बनाकर रखना बहुत मुश्किल होगा. बता दें कि इस बार तमाम एग्जिट पोल में महागठबंधन की जीत के दावे किए गए हैं. महागठबंधन में कांग्रेस ने आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ा है.