भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 80वां स्थापना दिवस पर पहुंचे जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को सतर्क रहने को कहा है। कन्हैया कुमार ने यह भी कहा कि बीजेपी अक्सर अंत में धोखा देती है और भले ही अमित शाह ने यह कह दिया हो कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा फिर भी उनका यह मानना है कि अंततः बीजेपी जदयू को धोखा देगी।
आपको बता दें कि राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की तरफ से स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। 80वें स्थापना दिवस के अवसर पर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी पहुंचे। जिन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। कन्हैया ने कहा कि सीपीआई भारत की सबसे पुरानी विपक्षी पार्टी है जो आज भी देश हित में लड़ाई लड़ने का काम कर रही है।