बड़ी खबर है, सीएम नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर से बड़ा निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक के बाद सीएम नीतीश ने राहत की घोषणा की है।
सीएम नीतीश ने कोरोना लॉक डाउन से प्रभावित गरीब परिवारों को एक माह का राशन और आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों से राय लेने के बाद यह निर्णय लिया है।
बता दें कि आज मुख्यमंत्री ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी।बैठक मेें डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।सीएम ने इसके पहले बिहार में लॉक डाउन के बाद की स्थिति पर समीक्षा की।
बता दें कि बिहार में लॉक डाउन के बाद भी सड़कों पर लोग घुम रहे।इस पर नियंत्रण कैसे हो इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने मीटिंग आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।