बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बहुत सीरियस हो चुके हैं। उन्होंने साफ-साफ आदेश दे दिया है कि जो अधिकारी सही से काम नहीं कर रहे हैं। यानी कि अपराध पर नकेल नहीं लगा पा रहे हैं। उनको चिन्हित किया जाए। आपको बता दें कि बुधवार को हुई एक मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार ने यह साफ-साफ आदेश दे दिया की विधि व्यवस्था को लेकर जो कोई भी कोताही बरतेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था को लेकर आयोजित इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस इलाके में अधिक क्राइम हो रहा है वहां के दोषी अधिकारियों को चिन्हित किया जाए। उसके बाद उन पर तगड़ा एक्शन लिया जाए। जब तक वैसे पदाधिकारी चिन्हित नहीं होंगे अपराध पर नकेल नहीं लग सकती है। सीएम नीतीश ने कहा कि वैसे पदाधिकारी चिन्हित कर उनके ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
दरअसल, बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकल्प में विधि व्यवस्था को लेकर एक बड़ी मीटिंग बुलाई थी। बैठक में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, सीआईडी, स्पेशल ब्रांच के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध करने वाले चाहे जो भी हों उसे बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने इस बैठक में स्पीडी ट्रायल का भी निर्देश दिया। साथ ही साथ केस पर जल्द काम करने और अनुसंधान तेज करने की भी बात उन्होंने कही। सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रायल कराने में तेजी लाएं ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सके। ऐसा करने से बदमाशों के मन में भय पैदा होगा। डर की वजह से क्राइम भी रुकेगा।