:
सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाला यात्रा को लेकर बिहार का दौरा कर रहे हैं। इस सिलसिले में आज बुधवार को सीएम नीतीश कुमार नवादा पहुंचे। लेकिन, नवादा में सीएम को जिला प्रशासन के कारण फजीहत झेलनी पड़ी। दरअसल, नीतीश कुमार रजौली में योजनाओं के निरीक्षण में पहुंचे थे। सीएम जिस गाड़ी से निरीक्षण करने पहुंचे थे उस गाड़ी में उल्टा तिरंगा लगा हुआ था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी पर उल्टा तिरंगा लगा हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ताज्जुब की बात यह है कि मुख्यमंत्री की गाड़ी को चारों तरफ घेरे सुरक्षा कर्मियों को इस बड़ी गलती का एहसास तक नहीं हुआ। अब इसको लेकर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार सवाल उठाने लगी है। राजद नेताओं का कहना है कि जब सीएम से खुद की गाड़ी नहीं संभल रही तो यह राज्य क्या संभालेंगे।
बताया जा रहा है कि इस बात की भनक खुद सीएम नीतीश कुमार को लग गई। जिसके बाद झंडा को ठीक किया गया। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर किसने सीएम की गाड़ी पर उल्टा तिरंगा लगा दिया।