नागरिकता संशोधन विधेयक को देश के हित में बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व पिछड़े समाज के नेता राजीव रंजन ने लोगों को विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी है । उन्होंने कहा नागरिकता संशोधन कानून पर जिस तरह से झूठ के आधार पर उपद्रव फैलाया जा रहा है , उसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी । वास्तव में आजादी के बाद हुए नेहरू लियाकत समझौता के बाद नया कानून बन जाना चाहिए था ।
लेकिन कांग्रेस ने त्रुटिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण इसे आज तक लटकाए रखा और आज जब भाजपा इसे लेकर आगे बढ़ रही है तो कोंग्रेस इस पर दुष्प्रचार फैलाकर अपनी राजनीति रोटियां सेकने में लग गई है। भारतीयों को भारतीयता साबित करनी पड़ेगी ऐसी कल्पना वही कर सकते हैं जिसे देश की एकता और अखंडता में कोई विश्वास नहीं है ।
जब खुद प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक बार-बार यह जाहिर कर चुके हैं कि विधेयक से देश के नागरिक को नागरिकता नहीं जाने वाली है बल्कि इससे पाकिस्तान , अफगानिस्तान और बांग्लादेश में दशकों से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार अल्पसंख्यक को भारत का नागरिक बना एक सम्मान पूर्ण जीवन देने की मंशा छिपी हुई है । लेकिन कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इसे अपनी राजनीति चमकाने का एक जरिया मान चुका है । लोगों से मेरी अपील है कि स्वार्थ और बंटवारे की राजनीति करने वाले दलों के बारे में आने से बचे और सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की साजिश की भनक मिलते ही सूचित करें ।
रंजन ने आगे कहा मोदी सरकार को मिले अभूतपूर्व मत के बाद देश में राजद कांग्रेस की हुई मनोदशा में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है बल्कि इसकी मानसिकता और बद से बदतर होती जा रही है । मोदी विरोध में यह इस कदर बौखला चुके हैं कि इन्हें देशहित के कामों का विरोध करने में भी नहीं होती।