
भाजपा की सख्त हिदायत के बाद भी एलजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करेगी। पार्टी प्रवक्ता संजय पासवान ने बुधवार को कहा कि हम बिहार चुनाव में पीएम मोदी की फोटो का इस्तेमाल करेंगे।
इसके साथ ही भ्रष्ट लोगों को जेल भिजवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘हम जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़कर जेडीयू को हराएंगे। भाजपा हमें गठबंधन में माने या ना माने पर हम उसके साथ ही हैं। हम चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनवाएंगे।’
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि चुनाव में एनडीए के अलावा कोई राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
हम निर्वाचन आयोग को लिख कर देंगे कि केवल एनडीए में शामिल चार पार्टी जदयू (JDU) , भाजपा (BJP) , हम (HAM) और वीआइपी (VIP) ही चुनाव में प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करेंगे। यदि कोई और राजनीतिक दल पीएम की तस्वीर का इस्तेमाल करेगा तो चुनाव आयोग उन्हें नियमानुसार सजा देगा।