26 अक्टूबर को बिहार के मुंगेर जिले में हुए गोलीकांड के बाद से बिहार की राजनीति गरमा गयी है. एक तरफ बिहार में चुनावी माहौल तो दूसरी तरफ जिले में तनाव से सियासी पारा बदल गया है. इसी कड़ी में एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस हत्याकांड के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा है कि इस का जिम्मेवार जेडीयू और मुख्यमंत्री को बताया है.
दरअसल चिराग दरभंगा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे तभी उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुंगेर में दुर्गा भक्तों के ऊपर ये महिषासुर सरकार ने गोलियां चलाई, बिना मुख्यमंत्री के इजाजत के गोलिया नहीं चल सकती हैं. जिस तरीके से गोली चलायी राम भक्तों के ऊपर, दुर्गा भक्तों के ऊपर 10 तारीख को बिहार की जनता बता देगी कि महिषासुर का किस तरह उनका वध किया जाता है.
दरभंगा में चिराग एलजेपी प्रत्याशी राजकुमार झा के लिए प्रचार कर रहे थे. उसी दौरान चिराग ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि अगली सरकार लोजपा की ही बनने जा रही है. वहीं उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी का चेहरा उतरा हुआ नहीं है, गुस्से से भरा हुआ है. क्यों गुस्सा आ रहा है, समझ में नही आ रहा है. हार सामने दिख रही है. मुख्यमंत्री हार से इतना क्यों डर रहे हैं, उनको हार सामने दिखाई पर रही है.