बिहार में रोजगार की पूरी संभावना है। पर्यटन सहित कई छेत्रों में काफी रोजगार की संभावनाएं हैं। नीतीश कुमार ने रोजगार के लिए कुछ किया नहीं किया। 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार कभी सीएम नही बनेंगे। नीतीश कुमार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की जांच होगी। दोषी पाए गए तो जेल भी जाना पड़ेगा। हमारी सरकार बनी तो शराबबंदी कानून को मजबूती से लागू करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम शराबबंदी कानून के समर्थक रहे हैं, लेकिन जिस तरह शराब मिल रही है, उससे तस्करों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार बनने के बाद उसे समाप्त करेंगे।
चिराग ने कहा, ‘सात निश्चय’ घोटाला बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। चिंता तब और बढ़ जाती है जब सात निश्चय पार्ट-2 लाने की बात की जाती है, पहले ये तो बताइए कि सात निश्चय पार्ट-1 में जो वादें किए गए क्या आपने उन्हें पूरा किया?
लोजपा अध्यक्ष ने कहा, भाजपा के नेता मुख्यमंत्री जी को लेकर इतने नतमस्तक क्यों हो रहे हैं? जो बात वो कह रहे हैं वो ठीक कह रहे हैं। उनको (नीतीश कुमार) सीट नहीं आएगी। उन्होंने कहा, इसमें कहीं कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए 10 नवंबर के बाद पुन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के साथ हाथ मिला सकते हैं।