बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए गठबंधन से अलग हुई एलजेपी जहां बीजेपी से मित्रता का राह अलाप रही है, तो वहीं आज रोसड़ा विधानसभा से बीजेपी के खिलाफ अपने पहले प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. चिराग पासवान के चचेरे भाई कृष्ण राज को एलजेपी ने टिकट दे दिया है. आज एलजेपी प्रत्याशी ने रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय से नामांकन पत्र ले लिया है.
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी ने बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. इस विधानसभा से एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के चचेरे भाई कृष्ण राज को टिकट दिया गया है. कृष्ण राज 15 अक्टूबर को रोसड़ा विधानसभा के लिए नामांकन करेंगे.
सोमवार को उन्होंने अनुमंडल कार्यालय से नामांकन पत्र ले लिया है. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को नामांकन की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा गया है. बता दें कि समस्तीपुर जिले में बीजेपी तीन सीटों पर जेडीयू गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है.
चिराग पासवान के चचेरे भाई कृष्ण राज को एलजेपी ने टिकट दिया
बीजेपी के खाते में रोसड़ा की सीट आई है. यहां से वीरेंद्र कुमार पासवान को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. चर्चा ये थी कि एलजेपी चुनाव मैदान में बीजेपी के सामने अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. लेकिन अब इन सब चर्चाओं पर विराम लग गया है.