लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी .यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. चिराग पासवान ने कहा है कि तेजस्वी यादव से उनकी लगातार बात हो रही है. हालांकि चिराग ने इसका कोई सियासी मतलब नहीं निकालने को कहा है. लेकिन इशारों को अगर समझें तो बिहार में बड़े सियासी फेरबदल की संभावनायें दिखने लगी हैं.
क्या बोले चिराग पासवान
दिल्ली में एक मीडिया साक्षात्कार में चिराग पासवान ने पहली दफे स्वीकारा कि तेजस्वी यादव से उनकी लगातार बात हो रही है. हम आपको शब्दःश बता रहे हैं कि चिराग ने क्या कहा “तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं औऱ मैंने हमेशा इस बात को ऑन रिकार्ड कहा है. हम दोनों ऐसे परिवार से आते हैं जहां उनके पिता औऱ मेरे पिता दोनों एक अच्छे मित्र रहे हैं. दोनों ने लंबे समय तक एक साथ काम किया है. तो इस नाते मेरी उनसे लगातार बात होती रहती है. ऐसा नहीं है कि ये प्रकरण चल रहा है इसलिए उनसे मेरी बात हो रही है. उनसे मेरी निरंतरता में बात होती रहती है.”
वैसे चिराग पासवान ने इसका सियासी मतलब नहीं निकालने को कहा. उन्होंने कहा कि उनके पिता स्व. रामविलास पासवान से उनको सीख मिली है कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हरेक जगह उनके मित्र होते थे औऱ हर जगह उनकी बात होती रहती थी. वे अपने पिता के बताये रास्ते पर चल रहे हैं इसलिए सारे जगहों पर उनके निजी संबंध हैं.
बीजेपी नेताओं से भी हो रही बात
चिराग पासवान ने कहा है कि ऐसा ही नहीं है कि सिर्फ विपक्ष के नेताओ से ही उनकी बातचीत हो रही है. भाजपा में भी कई ऐसे लोग हैं जिनसे उनकी बातचीत होती रहती है. जब लोजपा में ये वाकया हुआ तो भाजपा के भी कई नेताओँ ने उन्हें फोन किया औऱ अपनी सहानुभूति जतायी. हां बीजेपी के किसी नेता ने आधिकारिक तौर पर ये नहीं कहा कि वे पार्टी का क्या स्टैंड है. लेकिन व्यक्तिगत तौर पर कई नेताओं ने मुझसे बात की है.