बिहार विधानसभा की रणभेरी बजने के बाद अब चुनाव की घड़ियां नजदीक हैं लेकिन महागठबंधन और एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला अब सुलटता दिख रहा है. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग वाला मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब लोजपा चीफ चिराग पासवान ने 3 अक्टूब को शाम 5 बजे केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले यह लोजपा की आखिरी बैठक है.बताया जाता है कि इस बैठक में 143 उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाने पर भी चर्च हो सकती है.
गौरतलब है कि जदयू और लोजपा के बीच चल रही तनातनी के बीच सीट शेयरिंग का मामला फंसा हुआ है. जदूय ने पहले ही कह दिया है कि सीट शेयरिंग के मसले पर बीजेपी लोजपा से बात करें जदयू लोजपा से कोई बात करने को तैयार नहीं है. लोजपा चीफ चिराग पासवान लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं. चिराग दिल्ली में कैंप किए हुए हैं. दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान से गृहमंत्री अमित शाह की बैठक हो चुकी है. बताया जाता है कि आज फिर से चिराग पासवान की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से एक और मुलाकात आज हो सकती है.