लोजपा के युवराज । चिराग पासवान । आज कल बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा पर निकले हैं । बिहार को अपनी जमीनी ताकत दिखा रहे हैं । दिल्ली हिंसा पर बीजेपी को एक बार फिर से चेतावनी दे डाली है। चिराग ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल शर्मा पर कार्रवाई की मांग करते हुए बीजेपी को संभल जाने की नसीहत दी है। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के तहत नालंदा पहुंचे चिराग पासवान ने गिरिराज और कपिल मिश्रा को लेकर जोरदार हमला बोला है।
चिराग पासवान ने बीजेपी के नेताओं पर दिल्ली हिंसा का सारा ठीकरा फोड़ते हुए कहा है कि जिस तरह भड़काऊ बयानबाजी कर दिल्ली का माहौल बिगड़ गया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। चिराग ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो बिहार में भी NDA को दिल्ली की तरह फजीहत झेलनी पड़ेगी। पासवान ने कहा कि इस मामले पर अब संभल जाने का वक्त आ गया है।
तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर चिराग पासवान ने पलटवार तो नहीं किया लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि अगर वाकई तेजस्वी को बिहार के युवाओं की फिक्र है, तो वह अपनी यात्रा खत्म करने के बाद आपके सुझाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करें। चिराग ने कहा कि अगर तेजस्वी चाहे तो मैं खुद उनके साथ नीतीश कुमार से मिलने जाऊंगा।