नवादा के हिसुआ विधायक अनिल सिंह द्वारा लॉकडाउन में कोटा से अपनी बेटी के लाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि पूर्णिया सासंद संतोष कुशवाहा के दिल्ली से पूर्णिया आने का मामला सामने आ गया है। जदयू सांसद संतोष कुशवाहा के लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से आने और फिर उसके बाद संसदीय क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में भाग लेने पर सवाल उठ रहे हैं। सांसद दिल्ली से सड़क मार्ग से पूर्णिया सात अप्रैल को पहुंचे है।
हालांकि इस संबंध जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सांसद के दिल्ली से आने के बाद उनकी जांच की गई थी। वे दिल्ली पुलिस द्वारा निर्गत पास लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली से लौटने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की थी। उसमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। इधर ,सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस द्वारा निर्गत पास पर पूर्णिया आए। उन्होंने सभी गाइड लाइन का पालन किया।
जदयू सांसद ने लॉकडाउन तोड़ा, पार्टी करेगी कार्रवाई : जदयू सांसद संतोष कुशवाहा द्वारा लॉकडाउन तोड़ने का मामला सामने आ गया है। इस मामले में पार्टी ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उनपर एक्शन लिया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा के विधायक अनिल सिंह पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्णिया के जदयू सांसद कुशवाहा 15 अप्रैल को दिल्ली से अपनी गाड़ी से पूर्णिया पहुंच गए थे।
अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचने पर उन्होंने जिला प्रशासन को लोगों की मदद के लिए मास्क, सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनर भी सौंपा। उन्हाेंने कहा कि बिहार आने के लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस से सर्टिफिकेट लिया था। यहां पहुंचने के बाद मैं सदर अस्पताल गया। वहां मेरी जांच हुई। मैं अभी भी कहीं आता-जाता नहीं हूं। लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घर में ही रह रहा हूं।