जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे. उनके द्वारा बनाए गए मोर्चा प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन ने घोषणा की है कि पप्पू यादव मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे. मधेपुरा सीट से पूर्व सांसद पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी (जाप) के मुखिया हैं चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावे पप्पू यादव पटना के बांकिपुर से भी चुनाव लड़ सकते हैं ऐसी संभावना जताई जा रही है । 2019 में भी उन्होंने मधेपुरा से लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन हार गए.
वर्तमान समय में बिहार विधानसभा में पप्पू की पार्टी का एक भी विधायक नहीं है. जबकि पप्पू इस बार के चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए नये समीकरण गढ़ने में व्यस्त हैं. उनकी पार्टी जाप, प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन में है. उनके साथ एसडीपीआई और अन्य कुछ छोटे दल हैं. 33 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी.